बिहार के गृह मंत्री सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को सरदार पटेल भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 48 नव-नियुक्त स्टेनोग्राफर पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से बिहार में युवाओं को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से सरकारी नौकरी देने की परंपरा कायम है जिसे वर्तमान सरकार मजबूती से आगे बढ़ा रही है। अनुकंपा नहीं सीधी भर्ती से युवाओं को मौका, सम्राट चौधरी ने कहा कि आमतौर पर यह धारणा रही है कि पुलिस विभाग में स्टेनोग्राफर जैसे पदों पर नियुक्ति अनुकंपा के आधार पर होती है, यानी किसी पुलिसकर्मी के निधन के बाद उनके परिजनों को नौकरी दी जाती है। लेकिन आज यह देखकर संतोष होता है कि योग्य और पढ़े-लिखे युवाओं को सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पुलिस विभाग में अवसर दिया जा रहा है। हर थाने में जनता दरबार, बढ़ेंगे फास्ट ट्रैक कोर्ट गृह मंत्री ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे अपने जिले के प्रत्येक थाना में नियमित रूप से जनता दरबार लगाएं, ताकि आम लोगों की समस्याओं को सीधे सुना और हल किया जा सके। इसके साथ ही न्यायिक प्रक्रिया को तेज करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की संख्या बढ़ाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है, जिससे मामलों का त्वरित निपटारा हो सके। गुंडा बैंक और अवैध सूदखोरी पर सख्त कार्रवाई जल्द सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में सक्रिय “गुंडा बैंक” और अवैध सूदखोरी पर नकेल कसने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस संबंध में डीजीपी से बातचीत हो चुकी है और जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि जो भी अवैध बैंक संचालित हो रहे हैं, उन्हें बंद कराया जाएगा। पांच वर्षों में साढ़े ग्यारह लाख से अधिक नियुक्तियां गृह मंत्री ने दावा किया कि पिछले पांच वर्षों में राज्य में साढ़े ग्यारह लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि आज स्टेनो सहायक के रूप में दी गई यह नियुक्ति उसी व्यापक अभियान की कड़ी है। आगे भी पुलिस विभाग में सिपाही, चालक और अन्य पदों पर बड़े पैमाने पर बहाली की जाएगी। 4300 सिपाही चालक पद की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न सम्राट चौधरी ने बताया कि मंगलवार को ही लगभग 4300 सिपाही चालक पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई, जो पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। उन्होंने इसे प्रशासन की बेहतर कार्यप्रणाली और कानून-व्यवस्था की मजबूती का उदाहरण बताया। टेक्नोलॉजी से मजबूत होगा लॉ एंड ऑर्डर लॉ एंड ऑर्डर को और बेहतर बनाने के लिए सरकार आधुनिक तकनीक पर विशेष ध्यान दे रही है। गृह मंत्री ने कहा कि राज्य की सभी जेलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और कुल 10 हजार सीसीटीवी लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में भी व्यापक सुधार किया जा रहा है। गांवों के प्रवेश और निकास मार्गों पर एआई आधारित कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। नव-नियुक्त कर्मियों से ईमानदार सेवा की अपेक्षा कार्यक्रम के समापन पर सम्राट चौधरी ने नव-नियुक्त स्टेनो पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार को उनसे ईमानदारी, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की मजबूती में इन युवाओं की भूमिका अहम होगी और इनके योगदान से बिहार में कानूनव्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।
https://ift.tt/JEjyNwH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply