बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिला मुंगेर में हैं। दौरे के दूसरे दिन रविवार सुबह सम्राट चौधरी ने असरगंज के तेलडीहा स्थित महारानी मंदिर में सुबह 9 बजे पूजा-अर्चना की। मंदिर पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीण और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पूजा के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में लोगों से बातचीत की। उनकी समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा, सरकार विकास को जमीन पर उतारने और लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए तैयार है। असरगंज में रोड शो, हजारों लोग हुए शामिल 10 बजे से सम्राट चौधरी ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र के असरगंज ब्लॉक में भव्य रोड शो किया। बता दें कि असरगंज उनका गृह क्षेत्र भी है, इसलिए जनता और समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। रोड शो में हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। ढोल-नगाड़े, पटाखे, फूल-मालाएं और जयघोष से पूरा असरगंज क्षेत्र गूंज उठा। रोड शो में हर उम्र के लोग शामिल हुए। महिलाएं घरों की छतों और दुकानों के सामने आकर उत्साहित दिखीं। कार्यकर्ताओं ने सम्राट चौधरी का जगह-जगह पुष्पवर्षा और माला पहनाकर स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने कहा, लंबे समय बाद उन्होंने अपने नेता को इतने बड़े जनसमूह के बीच देखा, जिससे क्षेत्र के भविष्य में विकास की उम्मीद और मजबूत हुई है। बता दें कि सम्राट चौधरी सुबह 8 बजे लखनपुर आवास से निकले। पहले उन्होंने तेलडीहा मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद 10 बजे सुबह वे असरगंज बाजार से होते हुए रोड शो की शुरुआत की। आज वे करीब 30KM का रोड शो करेंगे। इस दौरान वे बिक्रमपुर, अद्रास, ममई, बलुआही, चौरगांव, ढोलपहाड़ी, अमैया, बैजलपुर, संग्रामपुर, चाखण्ड, बड़ी मगरपा, छोटी मगरपा, सांढ़ी, देवगांव, भगलपुरा, खैरा, लौना, कैथी, ताजपुर, तुलसीपुर, लोहरा, बम्बर, बरसण्डा, गौरवडीह से सड़क मार्ग होते हुए गुजरेंगे। इसके बाद लगमा गांव में हेलीपैड बनाया गया है, जहां से वे दोपहर 3 बजे हेलिकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे। सम्राट चौधरी ने स्थानीय लोगों से की बातचीत रोड शो के दौरान सम्राट चौधरी कई स्थानों पर रुके और ग्रामीणों से संवाद किया। लोगों ने उन्हें सड़क, स्कूल, जलापूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। सम्राट चौधरी ने आश्वासन दिया कि जिला मुख्यालय और संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात कर इन मुद्दों पर जल्द कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ वादों पर नहीं, परिणाम पर काम कर रही है, और जनता को हर स्तर पर बेहतर प्रशासन देना ही लक्ष्य है। संगठन को मजबूत करने पर भी फोकस भाजपा और एनडीए के लिए यह दौरा संगठनात्मक रूप से भी अहम माना जा रहा है। निर्वाचन के बाद प्रदेश में बीजेपी को सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है, ऐसे में पार्टी जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर जोर दे रही है। स्थानीय नेताओं ने बताया कि इस दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा आई है। वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सम्राट चौधरी अपने गृह जिले से विकास और संगठन दोनों की मजबूत नींव खड़ी करना चाहते हैं। जनता में विकास को लेकर असरगंज और आसपास के क्षेत्रों के लोगों का कहना है कि उपमुख्यमंत्री पद पर रहते हुए उम्मीद है कि इलाके में भी बड़ी योजनाएं आएंगी। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मामलों में अभी बहुत सुधार की जरूरत है। सम्राट चौधरी ने भी कहा कि मुंगेर को पांच साल में नए मानकों पर खड़ा करने का लक्ष्य है, और सभी योजनाओं पर तेजी से काम होगा। दो दिवसीय दौरे का समापन सोमवार को विभिन्न विभागीय बैठकों और जनसंपर्क कार्यक्रमों के साथ होने की संभावना है।
https://ift.tt/ckKeu9h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply