भास्कर न्यूज| अररिया जिले में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी विनोद दूहन ने जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद परिवारों के बीच कम्बल का वितरण किया। इस दौरान डीएम स्वयं मौके पर उपस्थित रहे और जरूरतमंद लोगों को कम्बल प्रदान करते हुए ठंड से बचाव को लेकर आवश्यक सुझाव भी दिए। डीएम विनोद दूहन ने कहा कि ठंड के मौसम में सबसे अधिक परेशानी असहाय, वृद्ध, महिलाएं और छोटे बच्चों को होती है। जिला प्रशासन का यह संकल्प है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड के कारण पीड़ित न हो। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर परिषद क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी चिन्हित गरीब परिवारों तक समय पर कम्बल पहुंचाना सुनिश्चित करें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि अत्यधिक ठंड वाले क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार अलाव की व्यवस्था की जाए, ताकि खुले में रहने वाले लोग ठंड से बच सकें। उन्होंने कहा कि प्रशासन को संवेदनशीलता के साथ काम करने की जरूरत है और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक राहत पहुंचाना ही प्रशासन का वास्तविक उद्देश्य है। कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों ने जिला प्रशासन की इस मानवीय पहल की सराहना की और ठंड के इस कठिन समय में मिली सहायता के लिए आभार जताया। मौके पर संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
https://ift.tt/9TZCQAN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply