भोजपुर जिले के चर्चित समाजवादी नेता स्वर्गीय रामचंद्र सिंह यादव की सातवीं पुण्यतिथि शनिवार को मनाई गई। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के चरपोखरी प्रखंड कार्यालय में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महादेव सिंह ने की। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने स्वर्गीय रामचंद्र सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर हरेंद्र यादव ने रामचंद्र सिंह यादव को एक सच्चे समाजवादी नेता बताया। उन्होंने कहा कि रामचंद्र सिंह ने अपने जीवनकाल में सदैव दूसरों के लिए संघर्ष किया और समाज के गरीब तबके के मान-सम्मान के लिए हमेशा कार्यरत रहे। उनके बताए रास्ते पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ये लोग उपस्थित रहे पुण्यतिथि समारोह में उनके बड़े पुत्र अधिवक्ता जितेंद्र कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, पुरुषोत्तम सिंह, जनेश्वर राम, सत्येंद्र सिंह, दिनेश कुमार, विकास यादव, रजनीश सिंह, जयप्रकाश यादव, सुरेश सिंह, कुंज बिहारी सिंह, रितेश कुमार, जयप्रकाश राम, तपन प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
https://ift.tt/k6hRrpZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply