समस्तीपुर समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर 16 घंटे का किला बंद टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 5446 बेटिकट यात्री ट्रेनों और स्टेशनों पर पकड़ाए। बेटिकट पकड़े गए यात्रियों से 46.04 लाख रुपए जुर्माना की राशि वसूल की गई है। रेलवे की मीडिया प्रभारी आरके सिंह ने कहा कि समस्तीपुर रेलवे मंडल के विभिन्न खण्डों पर 9 दिसंबर की सुबह 6.00 बजे से रात 22.00 बजे तक 16 घंटे तक किला बंद विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान समस्तीपुर समेत विभिन्न स्टेशनों से 5446 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया। रेलवे अधिकारी और RPF आरपीएफ जवान शामिल थे, स्टेशन और ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। अभियान में मंडल के 206 टिकट चेकर को लगाया गया समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी समेत अन्य स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच की गई। अभियान में जंक्शन स्टेशन के सभी FOB, प्रवेश-निकास द्वार, प्रतीक्षालय और प्लेटफार्म पर विशेष टिकट चेकिंग दस्ते तैनात किए गए। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया कि कभी भी बिना टिकट रेल यात्रा न करें। यह दंडनीय तो है ही, इससे रेल राजस्व का नुकसान होता है। इसलिए हमेशा उचित रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।
https://ift.tt/VCubRLv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply