समस्तीपुर में ठंड और कोहरे के बीच सुरक्षित ट्रेन परिचालन को लेकर रेलवे मंडल प्रशासन विंटर सेफ्टी ड्राइव मिशन चला रही है। ठंड के कारण तापमान में गिरावट को देखते हुए प्वाइंट्स और क्रॉसिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इंजीनियरिंग विभाग की ओर से विशेष जांच की जा रही है। रेलवे यार्ड समेत मंडल के सभी महत्वपूर्ण लोकेशन, ब्रिज एवं कल्वर्ट प्वाइंट ओर नट बोल्ट की जांच की जा रही है। डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने बताया रेलवे मंडल में ट्रैक और पुल निरीक्षण की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ाई गई है। प्वाइंट्स पर आवश्यक लुब्रिकेशन किया जा रहा है। सिग्नल और दूरसंचार सिग्नल विभाग की ओर से सभी सिग्नलिंग उपकरणों, केबल, कलर लाइट सिग्नल और इंटरलॉकिंग सिस्टम को देखा जा रहा है। इसके साथ ही प्वाइंट्स, सिग्नलिंग उपकरणों को भी खंगाला जा रहा है। पेट्रोलिंग और सुरक्षा तैयारी रात में पेट्रोलिंग के लिए सभी उपकरण तैयार रखे गए हैं। क्रू एवं ट्रैफिक विभाग को फॉग पैटर्न के अनुसार चलने के निर्देश दिए गए हैं। कोहरे की स्थिति में रनिंग स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इंजीनियरिंग, सिग्नल, दूरसंचार, क्रू, ट्रैफिक, कमर्शियल एवं आरपीएफ विभागों की ओर से विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। फॉग सेफ्टी डिवाइस (FSD) का उपयोग सभी लोको पायलटों को FSD उपलब्ध कराया गया है। ताकि कम विजिबिलिटी में भी सिग्नल लॉस या जोखिम न्यूनतम रहे। कोहरे की तीव्रता के अनुसार लोको पायलट को निर्धारित फॉग स्पीड में ट्रेन चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी रनिंग स्टाफ के लिए नियमित सुरक्षा मीटिंग एवं शीतकालीन रिफ्रेशर ब्रीफिंग आयोजित की जा रही है। शीतलहर में तारों-फिटिंग्स की मजबूती जांचने के लिए OHE टीम की ओर से अतिरिक्त पेट्रोलिंग और निरीक्षण किया जा रहा है। स्टेशन स्तर पर तैयारी रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षालय, लाइटिंग, अनाउंसमेंट की निगरानी बढ़ाई गई है। कोहरे से संभावित विलंब की सूचनाएं समय-समय पर प्रसारित की जाएंगी।
https://ift.tt/2TwdhfJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply