समस्तीपुर में अभाविप की जिलास्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक संयोजक केशव माधव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विवेकानंद जयंती युवा सप्ताह, प्रांत अधिवेशन, वंदे मातरम विथ यूनिट अभियान पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री अनुपम कुमार झा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन पूरे जिला के सभी इकाइयों में किया जाएगा। जिलास्तरीय स्वामी विवेकानंद प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 10 हजार से अधिक छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही सभी इकाइयों में विभिन्न प्रकार के रचनात्मक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा । 50 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे जिला संयोजक केशव माधव ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांतीय अधिवेशन गोपालगंज में आयोजित होना है जिसमें समस्तीपुर जिला से भी 50 से अधिक प्रतिनिधि सहभागी करेंगे। वहीं, जिला सहसंयोजक शुभम कुमार ने बताया कि वंदे मातरम की डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से वंदे मातरम विथ यूनिट अभियान चलाया जाएगा नगर अध्यक्ष चंदन मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के कार्यक्रम प्रमुख के रूप में केशव माधव और सह प्रमुख के रूप में निक्कू आर्य आदर्श कुमार न शालू कुमारी के नाम की घोषणा की। मौके पर ये रहे उपस्थित मौके पर जिला संयोजक केशव माधव, जिला सह संयोजक शुभम कुमार, नगर अध्यक्ष चंदन मिश्रा, निक्कू आर्या, अनूकूल पाठक, कमलेश कुमार, आदर्श कुमार, सुमित झा, प्रत्युष कुमार, राजा कुमार, निखिल कुमार, मोहम्मद जुबेर, कृष्ण कुमार, अभिषेक कुमार, प्रियरंजन कुमार , अमन कुमार, विजय चौरसिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
https://ift.tt/luBHdep
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply