समस्तीपुर में NH-122 पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मृतक गुड्डू कुमार(35) वैशाली जिले के लावापुर नारायण गांव का रहने वाला था। घायल साहिल कुमार सिंह भी इसी गांव का है। घटना विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के चतरा गांव के पास की है। मृतक के परिजन गौतम कुमार ने बताया कि गुड्डू और साहिल एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। गाना बजाना का काम करते थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। छात्र गांव के पास मोहिउद्दीन नगर की ओर से जा रही एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने गुड्डू को मृत घोषित कर दिया। स्कॉर्पियो पर सवार लोग और चालक मौके से फरार हो गए। जांच में जुटी पुलिस इस संबंध में विद्यापति नगर थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
https://ift.tt/2KBa1Yc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply