समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपुर केशोपट्टी वार्ड 8 में साझे की पोखर से गेहूं के खेत में पानी पटाने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में तीन भाइयों के परिवारों के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनकी पहचान रामपुर केशोपट्टी वार्ड 8 निवासी 45 वर्षीय आनंद कुमार सहनी, उनकी पत्नी ललिता देवी, पुत्र लक्ष्मी कुमार और पुत्री सपना कुमारी के रूप में हुई है। सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में डॉ. राजेश कुमार की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। बेटे के सिर में गंभीर चोट आई है, तीनों को अंदरूनी चोटें आईं डॉक्टरों के अनुसार, लक्ष्मी कुमार के सिर में चोट आई है, जिसका सीटी स्कैन कराया जा रहा है। अन्य तीनों को अंदरूनी चोटें लगी हैं, जिनके एक्सरे के बाद आगे का इलाज किया जाएगा। घायल आनंद कुमार सहनी ने बताया कि उनके तीन भाई राम पुनीत सहनी और इकबाल सहनी हैं। तीनों भाइयों की साझे में एक पोखर है, जिससे खेतों की सिंचाई की जाती है। इसी बात को लेकर उनके दोनों भाइयों के पूरे परिवार ने मिलकर उन्हें, उनकी पत्नी ललिता देवी, पुत्र लक्ष्मी कुमार और पुत्री सपना कुमारी के साथ मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। डायल 112 की टीम ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया मुफस्सिल थाने में कार्यरत 112 पुलिस टीम के पदाधिकारी सुरेंद्र झा ने बताया कि उन्हें रामपुर केशोपट्टी वार्ड 8 से मारपीट की सूचना मिली थी। टीम तत्काल मौके पर पहुंची, स्थिति को शांत किया और सभी घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। मारपीट की इस घटना को लेकर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि रामपुर केशोपट्टी गांव से मारपीट की सूचना उन्हें प्राप्त हुई 112 पुलिस टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि घायल लोगों की तरफ से लिखित आवेदन दिए जाने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/3aiPORA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply