समस्तीपुर में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर स्थानीय सांसद शांभवी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने शहर के भोला टॉकीज और मुक्तापुर रेलवे गुमटी पर जल्द निर्माण काम शुरू करने की प्रगति पर अधिकारियों से फीडबैक लिया। दोनों जगह पर निर्माण की प्रगति का डेट लाइन भी मांगा। जिस पर अधिकारियों ने मुक्तापुर रेलवे गुमती पर एक महीने के अंदर काम शुरू करने की बात कही। भोला टॉकीज रेलवे गुमटी पर निर्माण काम जल्द शुरू करने की बात उन्हें बताई गई। इसके साथ ही उन्होंने गरीबों के इलाज में हो रहे परेशानी को देखते हुए सिविल सर्जन को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जगह-जगह पर कैंप लगाने का भी निर्देश जारी किया। ताकि गरीबों को पैसा का अभाव नहीं हो, वह अपना उपचार करा सकें। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि केंद्र व राज्य की योजना केवल घोषणा नहीं, जनता का अधिकार है। फायदा हर गरीब के घर तक पहुंचना चाहिए जिसका फायदा हर गरीबों के घर तक पहुंचना चाहिए।समीक्षा के दौरान उन्होंने आरसीडी और एन एच आई के तहत जिले में चल रहे काम की प्रगति की भी समीक्षा की। नयी बनने वाली सड़कों के टेंडर की स्थिति का अपडेट लिया। साथ ही अधिकारियों से कहा कि इन योजनाओं को शुरू करने में कहीं से परेशानी आ रही है। फाइल सचिवालय स्तर पर अगर लंबित है, तो अद्यतन जानकारी दें। उसे वह वहां से पास कर कराएंगी। समीक्षा बैठक में डीएम और डीडीसी सहित सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि हर योजना में जनता की निगरानी और जनप्रतिनिधि समन्वय सुनिश्चित हो। लंबित काम के लिए तुरंत समाधान के साथ ही समय सीमा तय की जाए। गुणवत्ता में ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी PM/CM योजनाओं का फायदा बिना भेदभाव अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। सांसद ने कहा कि विकास में कोताही नहीं परिणाम चाहती है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की योजनाओं का फायदा पर जरूरतमंदों को मिले।
https://ift.tt/JqT4YxL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply