समस्तीपुर में दलसिंहसराय के काली स्थान मोहल्ला में शुक्रवार देर शाम बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में मदन लाल के घर की लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई, वहीं आग बुझाने के दौरान उनके दो बेटे भी झुलस गए। घायल बच्चों की पहचान कृष्ण कुमार (15 ) और केशव कुमार (13 ) के रूप में हुई है। दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मदन लाल काली स्थान मोहल्ला में रहते हैं और सत्तू बेचने का काम करते हैं। शुक्रवार शाम अचानक घर के भीतर बिजली की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई। घर का पूरा सामान जला मोहल्ले वालों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैल गई और पूरा घर जल गया। आग की लपटों ने घर के अंदर रखा अधिकांश सामान, फर्नीचर, कपड़े और अन्य कीमती वस्तुएं नष्ट कर दीं। दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। हालांकि, आसपास के लोगों ने पहले ही आग पर काबू पा लिया था।
https://ift.tt/NEHhDVZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply