समस्तीपुर में वामपंथी कार्यकर्ताओं ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को एक मांग पत्र भी सौंपा। जिले भर से आए कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन में भाग लिया। भाकपा माले के जिला स्थायी कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि वामपंथी कार्यकर्ता एकजुट होकर इन मांगों को उठा रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा, संयुक्त खेत मजदूर और संयुक्त श्रमिक संगठन के सदस्यों ने स्टेशन चौराहे से प्रतिरोध मार्च निकाला, जो समाहरणालय तक पहुंचा। किसानों के कर्ज को माफ करने की मांग उनकी प्रमुख मांगों में पंचायत स्तर पर धान क्रय केंद्र खोलने की गारंटी, रासायनिक खाद की कालाबाजारी पर रोक, पायोनियर सहित हाइब्रिड बीज में हो रही धांधली पर अंकुश और किसानों का कर्ज माफ करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, कार्यकर्ताओं ने फसलों के न्यूनतम मूल्य को कानूनी दर्जा देने, रोजगार के लिए व्यापक योजनाएं बनाने, चार संशोधित श्रम कानूनों को रद्द करने, मनरेगा योजना को व्यापक रूप से मजबूत करने और गरीब लोगों पर बुलडोजर चलाना बंद करने की मांग की। सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन के कारण दरभंगा-पटना मार्ग पर जाम लग गया, जिससे गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर यातायात सामान्य कराया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद कार्यकर्ता वापस लौट गए, जिसके बाद गाड़ियों का परिचालन सुचारु हो सका।
https://ift.tt/Im2Zikv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply