समस्तीपुर में लापता 3 साल के बच्चे की लाश रविवार को नाले में मिली है। मृतक पूसा थाना क्षेत्र वार्ड-10 निवासी मोहम्मद प्यार का बेटा मोहम्मद अनस है। आशंका जताई जा रही कि खेलने के दौरान बच्चा नाले में गिर गया होगा। मोहम्मद प्यारे की पत्नी अफसरी खातून अपने बेटे अनस के साथ शनिवार को अपने मायके बंगरा थाना क्षेत्र के मुर्गियांचक रहीमाबाद वार्ड-9 मोहल्ला में गई थी। जहां अनस खेल रहा था इसी दौरान वह अचानक लापता हो गया। इसके बाद परिवार के लोगों ने घटना को लेकर बंगरा थाने में आवेदन दिया। आवेदन के आधार पर पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही थी इसी दौरान रविवार को लोगों ने अनस का शव घर के पास ही नाले में देखा। मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के मुर्गिया चक रहीमाबाद वार्ड-9 का है। घर के पास नाला खुला है घर के पास बना नाला खुला हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि खेल-खेल में वह नाले में डूब गया, लेकिन लोगों की उस पर नजर नहीं पड़ी। परिवार के लोगों ने भी किसी पर शक जाहिर नहीं किया। परिवार ने शव का पोस्टमॉर्टम भी नहीं कराया।
https://ift.tt/Kibgh3T
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply