समस्तीपुर में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) में कथित बदलाव और महात्मा गांधी के नाम को हटाने के विरोध में वामपंथी दलों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। भाकपा माले, माकपा और भाकपा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक से जुलूस निकाला और समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मनरेगा को कृषि से जोड़ने, मजदूरी और काम के अवसर बढ़ाने, मनरेगा कानून को पुनर्बहाल करने की मांग की। उन्होंने मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताओं (लेबर कोड) को वापस लेने और दलित बस्तियों पर चलाए जा रहे बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने की भी मांग की। वामपंथी दलों ने इन बदलावों को करोड़ों श्रमिकों, गरीबों और किसानों के हितों पर हमला बताया। रेलवे स्टेशन चौक से कलेक्ट्रेट तक निकाला जुलूस सोमवार को बड़ी संख्या में भाकपा, माकपा और भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शहर के स्टेशन चौक से अपने हाथों में झंडे, बैनर और मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर जुलूस निकाला। यह जुलूस स्टेशन चौक, स्टेशन रोड, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, चीनी मिल चौक, ओवरब्रिज चौराहा और स्टेडियम गोलंबर होते हुए समाहरणालय पहुंचा। प्रदर्शन के बाद जुलूस अंबेडकर स्थल पर पहुंचकर एक सभा में बदल गया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान वामपंथी दलों के प्रयासों से मनरेगा को कानूनी दर्जा मिला था। उन्होंने मनरेगा को एक क्रांतिकारी कदम बताया, जिससे करोड़ों ग्रामीण और गरीब परिवारों को लाभ हुआ। इसने लोगों को रोजगार का कानूनी हक़ दिया और ग्राम पंचायतों को ताकत मिली। लेकिन मोदी सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चला दिया है। न सिर्फ महात्मा गांधी का नाम हटाया, स्वरूप भी बदल दिया न सिर्फ महात्मा गांधी का नाम हटाया, बल्कि मनरेगा का स्वरूप मनमाने ढंग से बदल दिया। मोदी सरकार ने इस कानून को कमजोर करके देश के करोड़ों किसानों, श्रमिकों और गरीबों के हितों पर हमला किया है।सभा को संबोधित करते हुए माकपा जिला सचिव रामाश्रय महतो ने मोदी सरकार से मनरेगा का बदले गये नाम जी राम जी वापस लेने, मनरेगा कानून से महात्मा गांधी का नाम हटाने की साजिश बंद करने, मनरेगा में संपूर्ण राशि का वहन केंद्र सरकार की ओर से करने, मजदूरी बढ़ाने, मनरेगा को कृषि से जोड़ने की मांग की। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव सुरेंद्र कुमार मुन्ना ने किसानों-मजदूरों से जन विरोधी- फांसीवादी मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा का मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाकर मोदी सरकार महात्मा गांधी की पुन: हत्या की साजिश कर रही है जिसे वाम दल कामयाब नहीं होने देगी। इसके खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया।मौके पर संयुक्त वाम दलों द्वारा 5-6 जनवरी को जिला के सभी प्रखंडों पर धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की गई।
https://ift.tt/jlDqQUd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply