समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में हुए गोली कांडो में गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज छात्र संगठन ने एसएफआई के बैनर तले विभूतिपुर थाना परिसर के पास धरना दिया। धरना का नेतृत्व केशव झा ने किया। इस मौके पर लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । लोगों का कहना था कि विभूतिपुर में अपराध चरण पर है। लेकिन अपराधी गिरफ्तार नहीं हो रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने कहा कि पिछले दिनों सरपंच के बेटे को बदमाशों ने गोली मार दी थी । इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई। लेकिन अब तक अपराधी गिरफ्तार नहीं किए गए है। जबकि, पिछले साल डबल मर्डर हुआ था। लेकिन इस मामले में भी अब तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। न हीं निष्पक्ष जांच हुआ है, जिससे पीड़ित परिवार दहशत में हैं। सोने चांदी की दुकान में लूट की घटना सभा को संबोधित करते हुए लोगों ने कहा कि कल्याणपुर चौक पर सोने चांदी की दुकान में लूट की घटना हुई थी । लगभग 20 लाख रुपए लूटने की बात सामने आई थी। लेकिन अब तक इस मामले में भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। न ही लूटा हुआ सामान बरामद हुआ है। लोगों ने मंदा मामले में निर्दोष लोगों को फंसाए जाने पर आपत्ति जताई। आक्रोशित लोगों का कहना है कि पुलिस जानबूझ कर कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है, बाहर घूम रहे अपराधी उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं। बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद लोगों को यह आश्वासन दिया गया कि 15 दिनों के अंदर फरार चल रहे हैं। आरोपी गिरफ्तार नहीं होते हैं, तो इश्तिहार उनके घर पर लगाया जाएगा। उसके बावजूद भी वह पुलिस सचिव कोर्ट के सामने प्रस्तुत नहीं होते हैं। कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाती है।
https://ift.tt/reqJP6f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply