समस्तीपुर जिले में मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर के साथ-साथ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकमेहसी और बिरसिंहपुर में शुरू हुआ। चकमेहसी पंचायत की मुखिया ममता देवी और चकमेहसी के मुखिया ब्रजेश कुमार ने अपने-अपने पंचायतों में फीता काटकर अभियान का उद्घाटन किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी.के. ठाकुर ने बताया कि प्रत्येक माह की 9वीं, 15वीं और 21वीं तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान की जाएगी। उन्होंने सभी कर्मियों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। इस अभियान के तहत, गर्भवती महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भावस्था की दूसरी और तीसरी तिमाही में, यानी गर्भावस्था के चार महीने बाद, प्रसव पूर्व देखभाल सेवाओं के तहत एएनसी (एंटीनेटल केयर) जांच की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर डॉ. आशा भूषण, श्यामली कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद गौतम, यूनिसेफ के प्रखंड प्रतिनिधि शंकर सुमन, रणधीर सिंह, स्टाफ नर्स सुनील जाट, एएनएम सुमन कुमारी, रेखा, मृदुला कुमारी, डेटा ऑपरेटर राजीव कुमार, गौतम कुमार, भारती कुमारी सहित कई आशा कार्यकर्ता और लाभार्थी मौजूद रहे।
https://ift.tt/s4jtTfG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply