समस्तीपुर जिले के अंगार थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना राजेश्वर चौक के पास हुई। अंगार थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती गांव निवासी 19 वर्षीय मुन्ना कुमार और विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन गांव निवासी 11 वर्षीय आंचल कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, आंचल कुमारी अपने ननिहाल आई हुई थी। उसके मामा मुन्ना कुमार उसे बाइक से विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन स्थित उसके घर ले जा रहे थे। जब वे राजेश्वर चौक के पास पहुंचे, तो विपरीत दिशा से आ रहे एक पिकअप वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। नाबालिग के पैर की हड्डी टूटी, मामा को आई अंदरूनी चोट घटना की सूचना मिलने पर अंगार थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल मामा-भांजी को सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉ. राहुल कुमार की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि बच्ची आंचल कुमारी के दाहिने पैर की हड्डी टूट गई है, जबकि मुन्ना कुमार को शरीर में अंदरूनी चोटें आई हैं। मुन्ना का एक्स-रे कराया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे का इलाज शुरू किया जाएगा। फिलहाल, उन्हें प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। टक्कर मारने वाले पिकअप को किया जब्त इस मामले को लेकर उजियारपुर थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही अंगार थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने टक्कर मारने वाले पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है, हालांकि घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घायल पक्ष की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/36gXwNV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply