समस्तीपुर और आसपास के इलाके में चल रही पछिया हवा के कारण ठंड बढ़ेगी। सुबह से घना कुहासा भी देखने को मिल रहा है। डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने आने वाले 21 दिसंबर तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें उत्तर बिहार के जिलों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है। 21 दिसंबर से पूरवा हवा घूमने के बाद ठंड में लोगों को राहत मिलेगी। इस अवधि में अधिकतम तापमान 24 से 25 और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। पूर्वानुमान अवधि में औसतन 3 से 5 किलोमीटर की रफ्तार से पछिया हवा चलेगी। 21 दिसंबर से पूर्व हवा चलने की उम्मीद है। सुबह में सापेक्ष आर्द्रता 85 से 95% और दोपहर में 40 से 45% रहने की उम्मीद है। पिछले 24 घंटे के दौरान समस्तीपुर का अधिकतम तापमान 24.5 और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। किसानों के लिए जारी की गई एडवाइजरी डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ अब्दुल सत्तार ने बदलते इस मौसम में किसानों के लिए भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि किसान भाई गेहूं की पछात किस्म की बुवाई 25 दिसंबर से पहले अवश्य पूरा कर लें । क्योंकि इसके बाद बुआई करने पर उपज में भारी कमी आएगी। जिन किसानों की गेहूं 21 से 25 दिन की हो गई है, वह सिंचाई के साथ ही नेत्रजन खाद का प्रयोग करें। टमाटर की फसल में फल छेदक कीट की विशेष निगरानी करने की जरूरत है, क्योंकि इसके पिल्लू फल के अंदर घुसकर उसे नष्ट कर देते हैं। इसके नियंत्रण के लिए खेतों में पक्षी बसेरा बनाएं। आलू की फसल की निकौनी करें। जिन किसानों के प्याज 50 से 55 दिन के तैयार पौधा हो गए हैं, वह रोपाई करें उपाय के समय में पंक्ति से पंक्ति की दूरी कम से कम 15 सेंटीमीटर की रखें। मटर टमाटर बैंगन और मिर्च जैसी सब्जी फसल में फल चेतन किट का प्रकोप दिखाई देने पर दवा का छिड़काव करें। ठंड के मौसम में दुधारू पशुओं की देखभाल और पोषण प्रबंधन विशेष सावधानी से करें पशुओं के आहार में तिलहन और अनाज की मात्रा बताएं। जय और बरसीम जैसे पौष्टिक हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था करें पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए प्रोबायोटिक दावों का उपयोग करें। इसके साथ ही खनिज और विटामिन मिश्रित 50 ग्राम प्रति पशु प्रति अवश्य दें।
https://ift.tt/4z9EMNO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply