समस्तीपुर जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई है। यह कार्रवाई शराब तस्करी के खिलाफ की गई है। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान बेगूसराय के सिमरिया घाट निवासी महेश निषाद की पत्नी दुखनी देवी और जागो महतो की पत्नी करी देवी के रूप में हुई है। दुखनी देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति बीमार हैं और उनके इलाज के लिए पैसे नहीं थे। साथ ही, उन्हें अपने पांच बच्चों के पालन-पोषण की चिंता सता रही थी। इसी दौरान उनका संपर्क एक शराब तस्कर से हुआ और उन्होंने शराब की तस्करी शुरू कर दी। दोनों महिला तस्करों ने बताया कि उन्हें शराब की एक खेप लाने के लिए 500 रुपए मिलते थे। वे पिछले तीन महीने से यह काम कर रही थीं। जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज जीआरपी टीम ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की। जीआरपी थाना अध्यक्ष बुलबुल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला तस्करों के बयान के आधार पर शराब तस्कर के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद दोनों महिला तस्करों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। जीआरपी की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। जीआरपी टीम ने स्पष्ट किया है कि शराब तस्करी के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/LCIx4A8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply