समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खजूरी छटियारी गांव के पास शनिवार शाम बाइक से आए बदमाशों ने एक सोना चांदी दुकानदार को झांसा देकर करीब ढाई लाख रूपए मूल्य के सोने का गहना लेकर फरार हो गया। बदमाशों की संख्या चार बताई गई है जो दो अलग-अलग बाइक पर सवार होकर आए थे। उधर घटना की सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार सचिन कुमार ने बताया कि वह मूल्य रूप से सीतामढ़ी का रहने वाला है। खजूरी के पास डेरा लेकर रहता है और चौक पर पिछले दो सालों से सोना चांदी और बर्तन का कारोबार कर रहा है। सचिन ने बताया कि शाम करीब 5:00 बजे दो अलग-अलग बाइक पर चार लोग आए। सभी एक साथ दुकान में प्रवेश किया और सोने का गहना दिखाने के लिए बोला। पहले उसने सोने की चेन देखी। फिर उसने सोने की चकती दिखाने को कहा। अचानक बदमाश ने हाथ मरोड़ा, ज्वेलरी लेकर हुए फरार दुकानदार ने बताया कि उसने सोने की कई चकती अपराधियों को दिखाई। इसके बावजूद, अपराधी अधिक वजनदार और गोल्ड की बड़ी चकती दिखाने को बोल रहे थे। जब मैंने इनकार कर बताया कि इससे बड़ा आइटम नहीं है तो अपराधियों ने उसका हाथ मरोड़ कर धक्का दे दिया और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। अपराधियों के भागने के बाद दुकानदार की ओर से शोर मचाए जाने पर आसपास के लोग जुटे लेकिन तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे। बाद में घटना की जानकारी कल्याणपुर थाने की पुलिस को दी। घटना के करीब 25 मिनट बाद कल्याणपुर थाने के पुलिस मौके पर पहुंची। दुकान में सीसीटीवी नहीं लगा हुआ है, जिस कारण बदमाशों की गतिविधि कैद नहीं हो पाई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा सदर डीएसपी 2 संजय कुमार ने बतलाया कि धोखाधड़ी कर गहना छिनतई का मामला सामने आया है। कल्याणपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा पीड़ित का बयान लिया जा रहा है।
https://ift.tt/hkcwLJV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply