समस्तीपुर जिले में जमीन विवाद में जेडीयू नेता समेत 5 लोगों से मारपीट हुई है। झोपड़ी बनाने को लेकर विवाद हुआ था। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के कोन बाजितपुर गांव की है। घायलों की पहचान जेडीयू नेता श्याम पासवान(65), पत्नी ननकी देवी(55), बेटा जयराम पासवान(45), पोता दिलीप पासवान(25) और बहू चंचल कुमारी(20) के तौर पर हुई है। इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर विनायक कुमार की देखरेख में सभी का इलाज चल रहा है। डॉक्टर कुमार ने बताया कि सभी को अंदरूनी चोटें आई हैं। एक्सरे कराया जा रहा है। रिपोर्ट के बाद उचित उपचार किया जाएगा। अपनी जमीन पर झोपड़ी बनवा रहा था जेडीयू नेता श्याम पासवान ने बताया कि आठ धुर जमीन का विवाद है। अपनी जमीन पर झोपड़ी बना रहा थ। इसी दौरान चचेरे पोते समेत पाटीदार मौके पर पहुंच गए और मारपीट करने लगे। ये मेरी जमीन है। जांच में जुटी पुलिस नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिली है। पुलिस पदाधिकारी हरी लाल यादव को घायलों का फर्द बयान लेने के लिए भेजा गया है। बयान के आधार पर आवश्यक कार्रवाई के लिए मामले को कर्पूरी ग्राम थाना भेज दिया जाएगा।
https://ift.tt/mU5GLMh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply