समस्तीपुर के ताजपुर गांधी चौक के पास एक युवती बेहोशी की हालत में मिली। पुलिस ने युवती के पास से सल्फास और जहर बरामद किया है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ताजपुर थाना क्षेत्र के गांधी चौक से बाईं ओर जाने वाली सड़क के किनारे यह युवती बेहोश पड़ी मिली थी। मौके पर पहुंची ताजपुर पुलिस ने उसके पास सल्फास और जहर के पैकेट देखे। युवती को पहले ताजपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस टीम ने उसे सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया है। परिजन के आने के बाद जहर पीने का कारण होगा स्पष्ट ताजपुर थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांधी चौक के पास एक युवती बेहोश पड़ी है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसके पास से सल्फास और जहर के पैकेट बरामद किए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेहोश युवती की पहचान अंजली कुमारी, पति बसन्त सहनी, निवासी लश्कारा, ताजपुर के रूप में हुई है। घटना की सूचना युवती के परिजनों को दे दी गई है। युवती के बेहोश होने के कारण घटना के बारे में पूरी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि परिजनों के आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉक्टर कुमार उत्कर्ष ने पुष्टि की कि युवती ने जहरीला पदार्थ खाया है। युवती के होश में आने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी।
https://ift.tt/4W3oHAM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply