महापर्व छठ के दूसरे दिन आज व्रती खरना करेंगे। खरना को लेकर व्रती तैयारी में जुटे हुए हैं। उधर फलों का बाजार भी जगह-जगह सज चुका है। सुबह से ही लोग खरीदारी के लिए पहुंचने भी लगे हैं। महंगाई के बावजूद लोग खरीदारी में जुटे हुए हैं। यहां महंगाई पर आस्था भारी है। पर्व को लेकर पिछले दो दिनों में फलों के रेट 20 से 30 रुपए बढ़ गए हैं। कल तक केला 50 रुपए दर्जन बिक रहा था, आज उसका रेट 60 से ₹70 हो गया है, जिससे लोग सीमित खरीदारी कर रहे हैं। महंगाई के वजह से नहीं पहुंच रहे लोग महिला फल दुकानदार रजनी देवी ने बताया कि वह पिछले 30 सालों से अपनी मां के साथ इसी जगह पर सब्जी बेचती है। महापर्व के दौरान प्रत्येक वर्ष वह फल बेचने लगती है। इस वर्ष भी वह फल बेच रही है। रजनी का मानना है कि अब तक बाजार रेस नहीं पड़ा है, लोगों की वैसी भीड़ नहीं आ रही है, जिसकी बड़ी वजह महंगाई है। हालांकि उसे उम्मीद है कि आज खरना का पर्व है, दोपहर बाद फलों का कारोबार अच्छा होगा। फल दुकानदार राहुल कुमार ने बताया कि कारोबार अच्छा होने की उम्मीद है, हालांकि फलों के रेट बड़े हैं। ज्यादा मुनाफा नहीं होने की वजह दुकानों का बढ़ना भी है। पहले कुछ सीमित दुकान हुआ करती थी, आज गली-गली में दुकानें खुल रही है। ऐसी स्थिति में बाजारों में ग्राहकों का कम आना हो रहा है, हालांकि रेट भी ज्यादा नहीं 20-30 रुपए ही बढ़ा है। 50 से 70 रुपए दर्जन पहुंचा केला किशनपुर से फल खरीदने के लिए समस्तीपुर बाजार पहुंची अनीता देवी ने बताया कि महंगाई बढ़ी हुई है। कल वह केला ₹50 दर्जन ले गई थी, आज ₹70 बताया जा रहा है। इसके अलावा भी सेव, अनार आदि फलों के रेट बढ़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि आस्था का यह महापर्व है, तो खरीदना तो है। छठ को लेकर बाजार में उत्साह का माहौल
बाजार में फलों की दुकानें सजी हुई हैं और लोग अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं। छठ पर्व के दौरान फलों का विशेष महत्व होता है, क्योंकि व्रती खरना के प्रसाद में और अर्घ्य के दौरान फलों का इस्तेमाल करते हैं। महंगाई के बावजूद लोगों की आस्था कम नहीं हुई है और वे पूरे उत्साह के साथ पर्व की तैयारी में जुटे हुए हैं। समस्तीपुर के बाजारों में छठ पर्व को लेकर उत्साह का माहौल है। लोग महंगाई की चिंता किए बिना अपनी परंपराओं का निर्वाह कर रहे हैं। यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह सामाजिक समरसता और एकता का भी संदेश देता है। छठ को लेकर फलों के रेट केला: 60 से 70 रुपए दर्जन अमरूद: 100-120 रुपए किलो सेव: 100-120 रुपए किलो अनार: 180-220 रुपए किलो पानी फल: 200-220 रुपए किलो खीरा: 60-80 रुपए किलो अनानास: 120-140 रुपए जोड़ा ईंख: 30 रुपए प्रति डाभ नींबू: 60-70 रुपए जोड़ा नारियल : 120-160 रुपए जोड़ा नाशपाती: 125-150 रुपए किलो
https://ift.tt/CHcMTdh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply