समस्तीपुर के वारिसनगर में किसान के गोदाम में आग लग गई। आग लगने की घटना से गोदाम में रखा करीब 2 लाख रुपए का अनाज जलकर राख हो गया। आग लगने की घटना में गोदाम में रखा काफी मात्रा में रखा खाद भी जलकर बर्बाद हो गया। घटना रहुआ पश्चिमी गांव की है। किसान ने बताया कि देर रात शोर के बाद उठा तो देखा कि बाहर बनाए गए अनाज के गोदाम में आग लगी हुई है। गांव के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, साथी ही दमकल को भी इसकी सूचना दी गई। रात करीब एक बजे पहुंची दमकर की गाड़ी ने 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया था। भूसे में लगी आग ने पूरे गोदाम को किया राख पीड़ित किसान नर्मदेश्वर ठाकुर का बताया कि रविवार की रात खाना खाने के बाद हम लोग सो रहे थे। इसी दौरान देर रात करीब 12 बजे शोर होने लगा, जिसके बाद मेरी नींद खुली। मैं बाहर निकला तो देखा कि मेरे अनाज के गोदाम में आग लगी हुई है। किसान ने बताया कि आग से 10 बोरी खाद, 5 बोरी पोटाश, 30 बोरी गेहूं और करीब 5 क्विंटल भूसा जलकर राख हो गया। किसान ने बताया कि आग ने भयानक रूप लिया था। गांव के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद आग लगने की घटना की जानकारी वारिसनगर थाने को दी गई, जिसके बाद सूचना पर थाने से दमकल की टीम मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग जानकारी के मुताबिक, गांव के लोगों ने बताया कि बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से गोदाम में आग लगी है। जब आग की लपट काफी तेज हो गई, तो लोगों की इस पर नजर पड़ी। परिवार के लोगों ने मामले की जानकारी प्रशासन को भी दी है। वहीं, अंचलाधिकारी सीओ धर्मेद्र पंडित ने बताया कि आग लगने की सूचना दी गई है। अंचल से कर्मी को नुकसान का आकलन के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/EJwYG2V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply