समस्तीपुर में रविवार देर रात कार रिपेयरिंग सेंटर में आग लग गई। चंद मिनटों में आग चारों ओर फैल गई। आग की चपेट में आने से 12 कार जलकर राख हो गए। 2 करोड़ के नुकसान का अनुमान है। आकलन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचे। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अनन्या कार रिपेयरिंग सेंटर के मालिक दीपक कुमार ने रात करीब 10:00 बजे गैराज बंद करके घर गए थे। कुछ देर बाद ही अचानक ही गैराज से आग की लपटें उठने लगी। लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल कायम हो गया। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। तुरंत ही घटना की जानकारी मोहनपुर थाना के अलावा पटोरी अनुमंडल मुख्यालय को दी गई। दमकल की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से काबू पाया। इस दौरान आग देखकर रिपेयरिंग सेंटर के मालिक बेहोश हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम वहीं, स्थानीय गोलू सिंह ने बताया कि लपटें देखकर ग्रामीणों के साथ मौके पर मैं पहुंचा। मामले की जानकारी प्रशासन को दी गई, लेकिन काफी देर बाद दमकल टीम पहुंची। अगर दमकल टीम समय पर पहुंची होती तो नुकसान कम होता।
https://ift.tt/mAMr1kP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply