समस्तीपुर के रोसरा अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसके कॉलेज में बनाए गए एग्जाम सेंटर में बीए पार्ट टू की परीक्षा देने आई छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया। छात्रा के हसनपुर शकरपुरा गांव के रामसेवक यादव की पुत्री रविता कुमारी बताई गई है। परीक्षा हॉल में प्रसव चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक, हसनपुर थाना क्षेत्र के शकरपुरा गांव स्थित भारद्वाज महाविद्यालय की छात्रा रविता कुमारी बीए पार्ट 2 की परीक्षा रोसरा के थतीया गांव स्थित एस के कॉलेज में दे रही थी। शनिवार को वह यहां परीक्षा देने के लिए पहुंची थी। परीक्षा आधा खत्म हो चुका था, जिसके बाद अचानक ही परीक्षा हॉल में उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गया। तत्काल सहपाठी द्वारा मामले की जानकारी महिला शिक्षिका को दी गई। इसके बाद महिला कर्मी छात्रा को तत्काल एक खाली क्लासरूम में ले गई। इस दौरान रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल को भी जानकारी दी गई। हालांकि इसी दौरान क्लास रूम में ही उक्त छात्रा ने बेटे को जन्म दिया। जच्चा, बच्चा को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल में एडमिट कराया गया इस बीच अनुमंडलीय अस्पताल से एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। बाद में छात्रा को तत्काल रोसरा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, जानकारी के बाद छात्रा के परिवार के लोग भी दूसरा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे जच्चा और बच्चा को सुरक्षित है परिवार के लोग फुले नहीं समां रहे। छात्रा की भाभी बेबी कुमारी ने बतलाया कि उनकी ननद रविता का अंतिम महीना चल रहा था। डॉक्टर ने अगले सप्ताह का समय दे रखा था। जिस कारण उन्हें परीक्षा दिलाने के लिए हसनपुर से रोसड़ा परिवार के लोग लेकर पहुंचे थे। परिवार के लोग कालेज से बाहर थे। इसलिए उन्हें बाद में जानकारी मिली। परीक्षा का शनिवार को अंतिम दिन था। छात्रा की चाची बोली- कॉलेज प्रशासन, महिला टीचरों का धन्यवाद छात्रा की चाची सुनीता देवी ने बताया कि उनकी भतीजी बीए की परीक्षा देने के लिए आई थी लेकिन इसी दौरान परीक्षा हॉल में ही प्रसव हो गया। हालांकि अब दोनों सुरक्षित है कॉलेज प्रशासन द्वारा और उनके साथ परीक्षा दे रहे छात्राओं द्वारा भरपूर सहयोग किया गया।
https://ift.tt/9N6VbtM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply