समस्तीपुर में विवादित जमीन की रजिस्ट्री को लेकर पाटीदारों ने इंजीनियर की बेरहमी से पिटाई कर दी। एक हाथ और पैर टूट गया है। घायल की पहचान सुल्तानपुर वार्ड 8 निवासी रवि रंजन कुमार सिंह(38) के तौर पर हुई है। गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉक्टर वीरेंद्र झा ने बताया कि बाएं हाथ और पैर की हड्डी टूटी हुई है। एक्स-रे के बाद उचित इलाज शुरू किया जाएगा। घटना मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र की है। एक सप्ताह पहले छुट्टी पर घर आया था रवि रंजन कुमार सिंह जमशेदपुर टाटा स्टील में पिछले 10 सालों से असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि एक साल पहले उन्होंने गांव में चार बीघा विवादित जमीन खरीदी थी। यह जमीन उनके पाटीदार(रिश्तेदार) के कब्जे में थी, जिससे वे नाखुश थे। एक सप्ताह पहले किसी काम से गांव आया था। रविवार को जमीन देखने जा रहा था। इस दौरान पाटीदार राकेश सिंह, रणजीत सिंह और फेकन सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। शोर सुनकर परिजन और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिसके बाद जान बची। घरवालों ने पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल भेज दिया। जांच के लिए 112 की टीम को भेजा वहीं, इस संबंध में मोहिउद्दीन नगर थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। 112 पुलिस टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है। घायल पक्ष की ओर से अभी आवेदन नहीं मिला है। मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/UwhLQ6v
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply