समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर ट्रेन से नीचे गिरने से एक शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। रेल पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक जयनगर समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन( 55520) से यात्री रात में स्टेशन पर उतरा था। इसके बाद जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस(12561) में चढ़ गया। गाड़ी खुलते ही नीचे उतरने लगा। इस दौरान बैलेंस बिगड़ने से ट्रैक पर गिर गया। बायां पैर और दाहिना हाथ कट गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। रेल टिकट या पहचान से संबंधित कोई भी कागजात नहीं मिला है। शिनाख्त में जुटी पुलिस वहीं, इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बीरबल कुमार राय ने कहा कि ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत हुई है । उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। नियमानुसार 72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा। पहचान होने पर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। नहीं तो उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
https://ift.tt/p9qlYMB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply