भास्कर न्यूज | समस्तीपुर अनुमंडल कार्यालय स्थित सभाकक्ष में आज अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 एवं नियम, 1995 के तहत गठित अनुमंडल स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने एक-एक कर सभी थानाध्यक्षों से उनके क्षेत्र में लंबित एससी-एसटी अत्याचार से संबंधित मामलों की जानकारी ली और सख्त निर्देश दिया कि इन मामलों में जांच एवं कार्रवाई में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पीड़ितों को ससमय न्याय दिलाना और सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा राशि का त्वरित भुगतान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वे सभी मामलों के अनुसंधान की नियमित निगरानी करें, ताकि आरोप पत्र ससमय न्यायालय में दाखिल हो सके। इसके साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को जमीनी स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने तथा विकास मित्रों के माध्यम से पीड़ित परिवारों की हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, विकास मित्र एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/t0MUYGX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply