सिटी रिपोर्टर | मोतिहारी जिला कृषि कार्यालय के सभागार में आवृतिचर्या सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अध्यक्षता जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने की। कर्मियों के क्षमतावर्धन के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह भी मौजूद रहें। पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण स्थान है। क्षेत्रफल एवं फसल उत्पादन के समयबद्ध, शुद्ध एवं विश्वसनीय कृषि सांख्यिकी के आंकड़ों नीति निर्धारित, कृषि विकास, आयात एवं निर्यात व राष्ट्रीय आय के निर्धारण में महत्वपूर्ण योगदान होता है। कृषि सांख्यिकी आंकड़ों के संग्रहण एवं संकलन के लिए राज्य में आधुनिक तकनीकी रूप से दक्ष करने के लिए यह प्रशिक्षण अति महत्वपूर्ण है। इस पर जिला के मास्टर ट्रेनर कृष्ण कुमार मांझी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी पप्पु कुमार व आलोक कुमार द्वारा पंचायत स्तरीय विभिन्न प्रकार के फसल कटनी के संबंध में विशेष जानकारियां दी गई।
https://ift.tt/pFU9O4P
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply