सिटी रिपोर्टर | मोतिहारी नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने और शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। नगर आयुक्त ने बताया कि स्वच्छता से जुड़ी किसी भी समस्या की स्थिति में नागरिक सीधे संबंधित पदाधिकारियों और फील्ड कर्मियों से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए निगम प्रशासन ने निरीक्षकों और प्रबंधकीय कर्मियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिए हैं। जारी सूची में संजीव सिंह स्वच्छता निरीक्षक, 993183531, संतोष पासवान प्र निरीक्षक, 88723923223, संजय ठाकुर 9386175416, विकास पासवान 9631832607, बृजमोहन कुमार 9431429166, नगर प्रबंधक नागमणि सिंह 8210274710, नगर प्रबंधक विक्रम प्रशांत 9718041547, सरोज कुमार 8810399534 और प्रशांत कुमार चौधरी के संपर्क नंबर शामिल हैं। इन नंबरों पर सूचना दें, शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/53h4y90
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply