संभल में सोमवार को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हुई। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक रामखिलाड़ी यादव ने अपने परिवार के साथ तहसील गुन्नौर के राजघाट गंगा पर छठ पूजा की। महिलाओं ने संतान की दीर्घायु और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। यह धार्मिक अनुष्ठान पूरी श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। पूजा में विधायक के परिवार के अलावा पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर, पप्पू प्रधान हिरौनी, एडवोकेट अवधेश यादव, केपी यादव, यशपाल यादव और देवेंद्र यादव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। नहाय-खाय के साथ छठ व्रत की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार को खरना का व्रत रखा जाएगा, जिसमें व्रतधारी पूरे दिन निराहार रहकर शाम को गुड़-चावल की खीर और रोटी का प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके बाद लगातार 36 घंटे निर्जला व्रत रखा जाएगा। जनपद में रह रहीं बिहार व पूर्वांचल की महिलाओं ने विधि-विधान के साथ व्रत की शुरुआत की है। कई जगह महिलाएं सामूहिक रूप से जुटीं और व्रत की शुरुआत की। चंदौसी में मोहल्ला मिलक की अनीता कुमारी और सुनीता देवी के परिवार सहित तमाम महिलाओं ने व्रत शुरू किया। उन्होंने बताया कि छठ व्रत को पूर्ण शुद्धता और नियमों के साथ निभाया जाता है। पूजा के लिए सब्जी, फल, ठेकुआ और अन्य प्रसाद की तैयारी की जा रही है। सुनीता देवी ने बताया कि उनके परिवार में पिछले कई वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है। बुधवार की शाम को डूबते सूर्य को और गुरुवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया जाएगा। छठ पूजा की तैयारियों को लेकर महिलाओं में उत्साह और भक्ति का वातावरण देखने को मिला। तालाबों और घाटों की साफ-सफाई कर उन्हें सजाया जा रहा है ताकि व्रतधारी महिलाएं श्रद्धापूर्वक सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित कर सकें। देखें तस्वीरें…
https://ift.tt/4RoFmru
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply