समाजवादी पार्टी (सपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में जमानिया से विधायक और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह का नाम भी शामिल है। ओम प्रकाश सिंह ने एक बातचीत के दौरान खेसारी लाल के मुद्दे पर विवादित बयान देते हुए कहा, “यदि खेसारी लाल नचनिया है तो हेमा मालिनी कोई सीता मैया नहीं है।” छठ पूजा के संबंध में ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो वह अखिलेश यादव से छठ पर्व को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने और सभी तालाबों व पोखरों को पक्का कराने का आग्रह करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी लोग ही राम का मेला लगवाते थे और यहीं पर राम के चरित्र व इतिहास की व्याख्या होती थी। उन्होंने कृष्ण का हुनर और शिव का मस्तिष्क समाजवादियों से जोड़ने का भी दावा किया। बिहार में चल रहे चुनाव पर टिप्पणी करते हुए ओम प्रकाश सिंह ने दावा किया कि इस बार ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने विरोधियों को “मामा मारीच के वंशज” बताते हुए आरोप लगाया कि वे भेष बदलकर जनता को ठगने और गुमराह करने का काम करते हैं। उन्होंने नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार का दुर्भाग्य है कि पिछले दो साल से ऐसा मुख्यमंत्री है जिसके पास ज्ञान नहीं है कि वह क्या कह रहा है। सिंह ने कहा कि हमारे देश में दिवालिया और ज्ञान शून्य व्यक्ति को पद व प्रतिष्ठा नहीं देनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक जनसभा में मोबाइल का टॉर्च जलाकर लोगों को ‘लालटेन’ (राजद का चुनाव चिह्न) से दूरी बनाने की अपील पर ओम प्रकाश सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि लालटेन उनकी पहचान है और बिहार में लालटेन की जरूरत भले ही न हो, लेकिन लालू प्रसाद यादव की जरूरत है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि “उनके फूल की जरूरत नहीं है जिसमें कोई महक नहीं है।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर छठ पूजा को लेकर कटाक्ष करते हुए ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि योगी जी छठ पूजा के बारे में नहीं जानते हैं। उन्होंने टिप्पणी की कि परिवार और बच्चे न होने पर इन सब की जानकारी उन्हें कहां से होगी।
https://ift.tt/KEy58ZV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply