समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय में संत नामदेव की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संत नामदेव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उनके जीवन और विचारों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि संत नामदेव का जीवन सदैव दलितों, पिछड़ों और शोषितों के उत्थान के लिए समर्पित रहा। उन्होंने देशभर में भ्रमण कर समाज में सामाजिक चेतना जगाई और समता, समानता व सद्भावना का संदेश दिया। गौतम ने कहा कि हम सभी को उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महासचिव रामनाथ यादव, जिला उपाध्यक्ष हरी यादव, महानगर महासचिव बृजनाथ मौर्य, राघवेन्द्र तिवारी, राजू मैना, सच्चिदानंद यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव, कपिल मुनि यादव, बालेन्द्र यादव, राहुल यादव, विपिन, अमित कुमार शर्मा, ईश्वर चंद्र यादव, मोहम्मद रजा, सर्वेश यादव, मोहम्मद सलीम, लक्ष्मन यादव, महेंद्र यादव, ख्वाजा ताजुद्दीन, असरारुल हक, मेराज अहमद, विशाल कुमार, नवरंग चौधरी, करन यादव, सत्यदेव यादव और श्याम सुंदर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने संत नामदेव के बताए रास्ते पर चलने और समाज में समानता व भाईचारे की भावना फैलाने का संकल्प लिया।
https://ift.tt/AMUWlYP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply