भास्कर न्यूज|चोरौत थाना क्षेत्र के भंटावारी पंचायत के सपहा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष की एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी। घायल महिला को परिवार के लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी में चोरौत में भर्ती कराया गया है। भर्ती करायी गयी महिला की पहचान सपहा गांव के प्रयास राय की पत्नी सोनावरी देवी (47 वर्ष) के रुप में की गयी है। सीएचसी में कार्यरत चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार अकेला ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया। भास्कर न्यूज| सीतामढ़ी सदर अस्पताल के मुख्य गेट के समीप सड़क पर बने गड्ढे में ऑटो पलटने से चार लोग जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार, बैरगनिया निवासी सरस्वती देवी अपनी सास सुशीला देवी, देवर अशोक कुमार एवं ससुर जितेंद्र दास के साथ सदर अस्पताल इलाज कराने को लेकर टेम्पो रिजर्व कर बैरगनिया से आई थी। अस्पताल जाने के दौरान दोपहर 1 बजे के करीब सड़क पर बने गड्ढे में अचानक टेंपो पलट गयी। इससे चारों लोग जख्मी हो गए। जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
https://ift.tt/7Yz3dqK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply