भास्कर न्यूज | मधेपुरा जिले के विभिन्न प्रखंडों में कबीरपंथी संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा पवित्र ग्रंथों गीता तेरा ज्ञान अमृत, कबीर परमेश्वर और ज्ञान गंगा के प्रचार-प्रसार का भव्य अभियान आयोजित किया गया। यह अभियान सनातन धर्मग्रंथों से प्रमाणित तत्वज्ञान पर आधारित रहा, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त नशा, दहेज, घूसखोरी, भ्रूणहत्या, मांसाहार, पाखंड, अंधविश्वास और अत्याचार जैसी बुराइयों को समाप्त कर जन-जन को शास्त्रानुसार भक्ति की ओर प्रेरित करना था। अनुयायियों ने घर-घर जाकर लोगों को इन पवित्र पुस्तकों का महत्व बताया और सत्भक्ति का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि संत रामपाल जी महाराज के बताए सतमार्ग पर चलने से आज लाखों लोग नशा-मुक्त जीवन जी रहे हैं, हजारों दहेज-मुक्त विवाह सम्पन्न हुए हैं। इनके अनुयायी नियमित रूप से रक्तदान, सामाजिक सेवा और सद्भावना फैलाने में अग्रसर रहते हैं। स्थानीय नागरिकों में इस अभियान को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों सहित सभी वर्गों के लोगों ने पवित्र पुस्तकों में रुचि दिखाई और सहर्ष खरीद कर अध्ययन करने का संकल्प लिया। इस ज्ञान प्रचार सेवा में जिला सेवादार छब्बू दास, तथा प्रखंड स्तर से निरंजन दास, मुकेश दास, खुशो दास, चंदन दास, विभाष दास, मनोहर दास, संतोष दास सहित दर्जनों सेवादारों ने सक्रिय योगदान दिया।
https://ift.tt/PaUX82G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply