बक्सर सदर अस्पताल में दवा वितरण व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। शुक्रवार को सदर विधायक आनंद मिश्र ने अस्पताल स्थित दवा वितरण काउंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दवा वितरण में अनियमितता का मामला सामने आने पर विधायक ने कड़ा रुख अपनाया और इसे सीधे तौर पर दवा की कालाबाजारी से जोड़ा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मरीजों के स्वास्थ्य से जुड़ी इस तरह की लापरवाही और गड़बड़ी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एक महिला मरीज ने विधायक को शिकायत करते हुए बताया कि डॉक्टर द्वारा उसे 20 टैबलेट लिखी गई थीं, लेकिन दवा वितरण काउंटर से उसे सिर्फ एक पत्ता यानी 10 टैबलेट ही दी गईं। मौके पर मौजूद दवा वितरण काउंटर के कर्मी से सीधे पूछताछ इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने मौके पर मौजूद दवा वितरण काउंटर के कर्मी से सीधे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान संबंधित कर्मी ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वह उस समय काउंटर पर मौजूद नहीं था और दवा अस्पताल आई एक प्रशिक्षु एएनएम द्वारा वितरित की गई है। कर्मी की इस दलील पर विधायक आनंद मिश्र ने कड़ी नाराजगी जताई और इसे महज बहानेबाजी करार दिया। उन्होंने कहा कि मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। ‘संबंधित कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए’ विधायक ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दवा वितरण में कालाबाजारी या किसी प्रकार की गड़बड़ी साबित होती है तो संबंधित कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए और दोषियों को जेल भेजा जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे मामले में वे औपचारिक रूप से स्पष्टीकरण की मांग करेंगे। ‘भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’ विधायक आनंद मिश्र ने दो टूक कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों को वह बेनकाब करेंगे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर का भी जायजा लिया और चिकित्सकों व मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी मौके पर सदर अस्पताल की उपाधीक्षक नमिता सिंह भी मौजूद थीं। बाद में इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ऐसा मामला उनके संज्ञान में पहली बार आया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद सदर अस्पताल में दवा वितरण व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं मरीजों में भी नाराजगी देखी जा रही है और वे पारदर्शी व सुचारु दवा वितरण व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/O5u2Vfm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply