तिरहुत प्रमंडल के नवनियुक्त कमिश्नर गिरिवर दयाल सिंह ने मुजफ्फरपुर स्थित सदर अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया। अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही देखकर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सिविल सर्जन और हॉस्पिटल मैनेजर को एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने अस्पताल में कई गंभीर खामियां पाईं। वार्डों में गंदी बेडशीट मिलीं और साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं थी। दवा काउंटर पर भी अव्यवस्था का आलम था, जहाँ मरीजों और उनके परिजनों को दवा के लिए भटकना पड़ रहा था। कमिश्नर ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में स्वास्थ्य विभाग शीर्ष पर है, और यदि मरीजों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं, तो यह अस्वीकार्य है। निरीक्षण के दौरान कई डॉक्टर निर्धारित समय से पहले ड्यूटी से गायब कमिश्नर ने पाया कि कई डॉक्टर निर्धारित समय से पहले ही अपनी ड्यूटी से नदारद थे। डॉक्टरों की इस लापरवाही पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और मैनपावर मैनेजमेंट में कमी को लेकर हॉस्पिटल मैनेजर प्रवीण कुमार को कड़ी फटकार लगाई और सभी कर्मचारियों व डॉक्टरों को ईमानदारी से कर्तव्य निभाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सकरी सरैया निवासी आरती कुमारी नामक एक महिला ने कमिश्नर से शिकायत की। महिला का आरोप था कि अस्पतालकर्मी उसके बच्चे के इलाज में टालमटोल कर रहे हैं। कमिश्नर ने तत्काल सिविल सर्जन को इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया और कहा कि मरीजों के प्रति ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाही बरतने वालों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम कमिश्नर गिरिवर दयाल सिंह ने सिविल सर्जन को स्पष्ट लहजे में कहा कि पूरे अस्पताल प्रशासन को ठीक करना और उनकी जवाबदेही तय करना आपकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “अगली बार आने पर यदि स्थिति में सुधार नहीं दिखा, तो मैं सीधे कार्रवाई करूंगा।” उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर सफाई, दवा की उपलब्धता और डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। इस औचक निरीक्षण से पूरे स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अब देखना यह होगा कि कमिश्नर की इस चेतावनी के बाद सदर अस्पताल की सूरत कितनी बदलती है।
https://ift.tt/hCsBrzf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply