सीवान में विशेष राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान (SNID) की विधिवत शुरुआत मंगलवार को की गई। जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने शहर के ललित बस स्टैंड स्थित निर्मित शिविर में नवजात बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि पोलियो उन्मूलन के इस अभियान को पूरी गंभीरता से लें और अपने-अपने घर के सभी बच्चों को समय पर पोलियो की खुराक जरूर पिलवाएं। जरा सी लापरवाही बच्चों के भविष्य के लिए बन सकती खतरा जिला पदाधिकारी ने कहा कि भारत भले ही पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है, लेकिन हमारे पड़ोसी देशों में अब भी पोलियो वायरस सक्रिय है। ऐसे में जरा सी लापरवाही बच्चों के भविष्य के लिए खतरा बन सकती है। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही हमारी सबसे बड़ी सुरक्षा है और इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा समय-समय पर पल्स पोलियो अभियान चलाया जाता है। 16 से 20 दिसंबर तक राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा उन्होंने जानकारी दी कि जिले में 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक विशेष राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। प्रशिक्षित टीकाकर्मी घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक देंगे, ताकि कोई भी बच्चा इस अभियान से वंचित न रह जाए। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों पर टीमें तैनात जिला पदाधिकारी ने बताया कि सिर्फ घरों तक ही नहीं, बल्कि यात्रा के दौरान बच्चों को कवर करने के लिए मोबाइल एवं ट्रांजिट टीमों का भी गठन किया गया है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर इन टीमों की तैनाती की गई है, ताकि बाहर से आने-जाने वाले बच्चों को भी पोलियो ड्रॉप पिलाया जा सके। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने जिलेवासियों से विशेष सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस अभियान की सफलता में आम जनता की भूमिका सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें, उनके कार्य में किसी प्रकार की बाधा न डालें और अपने घर के हर बच्चे को पोलियो की खुराक जरूर पिलवाएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि पड़ोस या आसपास कोई भी बच्चा छूट न जाए। उन्होंने अंत में कहा कि “एक भी बच्चा न छूटे, सुरक्षा चक्र ना टूटे” का संकल्प लेकर यदि हम सभी आगे बढ़ें, तो आने वाली पीढ़ी को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सकता है।
https://ift.tt/OWdpbe4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply