आरा-बक्सर फोरलेन पर सड़क हादसे में घायल छात्र की मौत हो गई। पटना के पीएमसीएच में इलाज चल रहा था। रविवार को बक्सर जिले के पोखरांव मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। सिर में गंभीर चोट लगी थी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया है। मृतक की पहचान बक्सर के बगेन गोला थाना क्षेत्र के बरूहा निवासी सुदर्शन यादव के पुत्र धन्नु कुमार(16) के तौर पर हुई है। परिजनों के अनुसार धन्नु अपने मामा बुटन यादव के घर बिशुपुर घूमने गया था। बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था, तभी पोखरांव गांव के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर जोरदार थी कि धन्नु सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। धन्नु को इलाज के लिए रघुनाथपुर अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालत में सुधार नहीं होने पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान सोमवार को धन्नु की मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार हादसे में उसके सिर की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था। जिसके कारण उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। धन्नु तीन भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था। दो भाई लवकुश, गुड्डू और एक बहन रिंकी देवी है। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर में चीख-पुकार और मातमी माहौल बना हुआ है।
https://ift.tt/xkchQGN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply