भास्कर न्यूज| जमुई जिले के सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर स्थित बामदह मोड़ के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पीचिंग मशीन चालक 36 वर्षीय संतोष पासवान की मौत हो गई। संतोष मूल रूप से मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के जलवार गांव के निवासी थे। घटना की जानकारी मिलते ही उनके पैतृक घर में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटियां और एक बेटा है। मृतक के साथी सनोज पासवान ने बताया कि दोनों एक ही ठेकेदार के अधीन सड़क मरम्मत कार्य में लगे हुए थे। जहां सनोज रोलर मशीन चलाते थे, वहीं संतोष पिचिंग मशीन के चालक थे। रविवार देर रात संतोष अपनी मशीन लेकर चकाई की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने अचानक कट मारा, जिससे संतोष का नियंत्रण बिगड़ गया और वे मशीन सहित सड़क पर गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर ढलान होने की वजह से गिरते ही पिचिंग मशीन अनियंत्रित होकर पलट गई और संतोष उसके नीचे दब गए। पीछे से आ रहे सनोज जब मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मशीन अभी भी चालू थी और संतोष नीचे दबे हुए थे। उन्होंने मशीन बंद कर किसी तरह संतोष को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सोमवार सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने भारी वाहनों की तेज रफ्तार और संचालन पर चिंता जताते हुए प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग है।
https://ift.tt/JR46HA5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply