दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा-जाईका दरबार के पास जाले-अतरबेल पथ पर मंगलवार दोपहर एक सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित छह लोग घायल हो गए। यह घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई। मामा-भांजा मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी घायलों की पहचान जजुआर निवासी मिट्ठू कुमार (32, पिता राजकुमार ठाकुर) और हरिओम झा (18, पिता मिंटू झा) के रूप में हुई है। हरिओम झा अपनी मोटरसाइकिल चला रहे थे और जाले की ओर से सिंहवाड़ा जा रहे थे। इसी दौरान सिंहवाड़ा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर में मामा-भांजा दोनों घायल हो गए, जिसमें हरिओम के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई है। दूसरी मोटरसाइकिल सवार को भी गंभीर चोटें सिंहवाड़ा से आ रही मोटरसाइकिल चला रहे राजो निवासी सुजीत कुमार (20, पिता विजय यादव) को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। इन तीनों मोटरसाइकिल सवारों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना में एक ई-रिक्शा भी पलट गया, जिसमें सवार एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। इनमें शम्मी अख्तर (45, पिता अब्दुल खुद्दुस), उनकी पत्नी राबिया बसरी (38) और बेटा सौयब अख्तर (14) शामिल हैं। राबिया बसरी का बायां हाथ टूट गया है। यह परिवार भरवाड़ा से घोड़दौड़ जा रहा था। इन तीनों का इलाज भी निजी अस्पताल में जारी है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई, वाहन जब्त घटना की सूचना मिलते ही सिंहवाड़ा थाना की डायल 112 टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिलवाया और उनके परिजनों के आने तक मौके पर मौजूद रही। पुलिस ने राजो निवासी सुजीत कुमार की मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। बताया गया है कि दोनों मोटरसाइकिलों की टक्कर के बाद, भरवाड़ा से सिंहवाड़ा जा रहे ई-रिक्शा चालक ने बचने की कोशिश की, जिससे ई-रिक्शा पलट गया और उसमें सवार लोग घायल हो गए। ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। घायल हरिओम कुमार ने बताया कि वह अपने घर छठ पूजा का प्रसाद लेकर जा रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुजीत कुमार नशे की हालत में था।
https://ift.tt/NukCjBy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply