भास्कर न्यूज | मधेपुर स्थानीय थाना के सामने मुख्य सड़क पर फुटपाथी दुकानें के लगे रहने के कारण यहां सड़क जाम की समस्या नासूर बनी हुई है। यहां प्लास्टिक टांगकर एक दर्जन से अधिक कपड़े एवं फल की दुकानें चलाई जा रही है। बिहार में नये सरकार गठन के बाद जहां चारों तरफ सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाने का काम तेजी से किया जा रहा है। वहीं मधेपुर में स्थानीय प्रशासन सुस्त पड़ी हुई है। मधेपुर के लक्ष्मीपुर चौक, न्यू बस स्टैंड, थाना चौक, सुभाष चौक, गांधी चौक, हनुमान चौक एवं संगत चौक पर हमेशा राहगीरों को सड़क जाम का सामना करना पड़ता है। सड़क जाम का मुख्य कारण सड़क किनारे लगाई जा रही फुटपाथी दुकानें हैं। इतना ही नहीं स्थानीय दुकानदारों द्वारा दुकान से सामान निकालकर बाहर सड़क पर सजा कर रखना भी जाम के मुख्य कारणों में एक है। फुटपाथी दुकानदारों ने बताया कि अंचल प्रशासन के द्वारा हमलोगों से दैनिक चट्टी बट्टी वसूला जाता है। यानी सड़क किनारे दुकानें लगवाकर अंचल प्रशासन ही सड़क जाम लगवा रही है। आए दिन मधेपुर की मुख्य सड़कों पर ऐसा सड़क जाम लगने लगा है कि जाम में फंसे लोगों को ठंड के मौसम में भी पसीने निकलने लगता है। इस बाबत सीओ नीतीश कुमार ने बताया कि मधेपुर के मुख्य सड़क का सीमांकन किया जा रहा है। जल्द ही अतिक्रमण खाली करवाया जाएगा।
https://ift.tt/fqHIZcM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply