जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष व जिला सत्र न्यायाधीश उदयवंत कुमार के निर्देश पर सचिव ललन कुमार ने शिवहर मंडल कारा का निरीक्षण किया। इस दौरान जेल सुपरिंटेंडेंट राकेश कुमार और लीगल डिफेंस काउंसिल शिवहर के अधिवक्ता सुबोध सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जेल में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान सभी पुरुष और महिला वार्डों का जायजा लिया गया। साफ-सफाई व्यवस्था और कैदियों के भोजन-पानी से संबंधित मामलों की भी जांच की गई। जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इस अवसर पर एक कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का भी उद्घाटन किया गया। कैदियों को कानूनी सहायता और अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। सचिव ने नालसा और बालसा द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से सीतामढ़ी जिले से शिवहर जेल भेजे गए 150 कैदियों के मामले पर ध्यान दिलाया, जिन्हें पिछले तीन महीनों से न तो कोर्ट में पेश किया गया और न ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित कराया गया। इस पर सचिव ने जेल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए।
https://ift.tt/uCKaXRe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply