भास्कर न्यूज | सीवान/जीरादेई जिले के जीरादेई प्रखंड अंतर्गत सकरा पैक्स में होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सकरा पैक्स में मतदान 19 दिसंबर को कराया जाएगा, जिसमें कुल 2616 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए प्रखंड क्षेत्र में चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की व्यवस्था की गई है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर संध्या 4:30 बजे तक चलेगा। मतदान समाप्त होने के बाद उसी दिन प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्र पर मतों की गिनती कराई जाएगी, ताकि परिणाम शीघ्र घोषित किया जा सके। प्रशासन का प्रयास है कि पूरी चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और नियमों के अनुरूप संपन्न हो।चुनाव को लेकर मंगलवार को मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरव कुमार की मौजूदगी में प्रशिक्षण के दौरान मतदान प्रक्रिया, मतदाताओं की पहचान, मतपत्रों के प्रयोग, मतपेटियों की सुरक्षा, मतगणना की प्रक्रिया सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियमों के उल्लंघन से बचना आवश्यक है। चुनाव व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए चार मतदान केंद्रों के लिए चार पीठासीन पदाधिकारी और कुल 12 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं मतगणना कार्य के लिए चार मतगणना पर्यवेक्षक और आठ मतगणना सहायकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और निष्पक्षता के साथ करने का निर्देश दिया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अजय कुमार और प्रमोद कुमार सिंह भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के दिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रशासन ने सकरा पैक्स के सभी मतदाताओं से निर्धारित समय पर मतदान केंद्र पहुंचकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है। प्रशिक्षण के दौरान मतदान पदाधिकारियों और कर्मियों के कार्यों एवं सभी प्रपत्रों को भरने की जानकारी दी गयी।बताया गया कि पैक्स अध्यक्ष के एक पद तथा प्रबंधन समिति के ग्यारह सदस्यों का चुनाव मतपत्र से कराया जाएगा। अध्यक्ष पद अनारक्षित है, जबकि एससी एसटी कोटि, पिछड़े वर्ग एवं अति पिछड़े वर्ग कोटि में छह सदस्यों में एक एक पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। वहीं सामान्य वर्ग से पांच सदस्यों को चुनाव होगा जिसमें दो सदस्य का पद महिलाओं के लिए आरक्षित है।
https://ift.tt/tirGxFW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply