मुजफ्फरपुर जिले के सकरा(सुरक्षित) के पूर्व JDU विधायक अशोक कुमार चौधरी का निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे थे। किडनी समेत कई समस्याओं से जूझ रहे थे। पूर्व विधायक डायलिसिस पर चल रहे थे। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान सोमवार को निधन हो गया। अशोक चौधरी सकरा से पहले कांटी के विधायक थे। उनके सबसे छोटे पुत्र आदित्य कुमार सकरा से विधायक हैं। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में आदित्य कुमार जदयू के टिकट से विधायक बने हैं। पूर्व विधायक अशोक चौधरी मूल रूप से कांटी प्रखंड के सदातपुर गांव के रहने वाले थे। 2015 में निर्दलीय चुनाव जीते थे पंचायती राज चुनाव से उन्होंने राजनीति में कदम रखा। जिला परिषद के सदस्य बने और अपनी पत्नी राधा देवी को भी बनाया। वर्ष 2010 में कांटी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे, हालांकि उस समय तीसरे स्थान पर रहे। 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने निर्दलीय चुनाव जीता। 2020 के चुनाव में उन्होंने कांटी छोड़कर सकरा (सुरक्षित) सीट चुनी और JDU के टिकट पर कड़े मुकाबले में चुनाव जीतने में कामयाब रहे। 2025 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी जगह बेटे को JDU के टिकट से चुनावी मैदान में उतारा और जीत दिलाने में सफल हुए। इलाके में शोक की लहर पूर्व विधायक अशोक चौधरी के निधन पर जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा, केंद्रीय राज्य मंत्री सह मुजफ्फरपुर सांसद राज भूषण चौधरी निषाद, औराई विधायक सह मंत्री रामा निषाद, MLC दिनेश प्रसाद सिंह, वैशाली सांसद वीणा देवी, कांटी विधायक अजीत कुमार, नगर विधायक रंजन कुमार, मीनापुर विधायक अजय कुमार कुशवाहा, बरूराज विधायक अरुण कुमार सिंह, साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह, गायघाट विधायक कोमल सिंह, कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, बोचहां विधायक बेबी कुमारी, पारु विधायक शंकर प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी, पूर्व MLC गणेश भारती, भाजपा नेता पूर्व सांसद डॉ. अनिल सहनी, रंजीत सहनी, हरिओम कुशवाह ने दुख जताया है।
https://ift.tt/YgTpKEs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply