सऊदी ने दी बड़ी खुशखबरी, अब उमराह पर जाना हुआ और भी आसान, वीजा को लेकर उठाया यह बड़ा कदम
हर साल पूरी दुनिया से लाखों की तादाद में मुसलमान तीर्थ यात्रा उमराह पर जाते हैं. अब उमराह पर जाने वाले मुसलमानों को सऊदी अरब ने बड़ी खुशखबरी दी है. सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय ने ऐलान किया है कि अब सऊदी अरब का कोई भी वैध वीजा रखने वाला व्यक्ति उमराह कर सकेगा, चाहे उसका वीजा किसी भी तरह का क्यों न हो.
दरअसल, पहले उमराह करने के लिए खास तरह के उमराह वीजा की जरूरत होती थी. लेकिन, अब इसको लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. किसी भी तरह के वीजा पर अब आप उमराह कर सकते हैं. नए नियम के तहत, जिनके पास ई-टूरिस्ट वीजा, ट्रांजिट वीजा, वर्क वीजा, फैमिली विजिट वीजा या कोई भी अन्य वैध वीजा है वो भी उमराह कर सकेंगे.
क्या है बदलाव का मकसद?
यह बदलाव सऊदी विजन 2030 के तहत है, जिसका मकसद देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना और धार्मिक टूरिज्म को बढ़ावा देना है. मंत्रालय ने यह भी कहा है कि तीर्थयात्रियों को आधिकारिक नुसुक (Nusuk) प्लेटफॉर्म या अन्य लाइसेंस प्राप्त ट्रैवल एजेंटों के जरिए से उमराह के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. नुसुक प्लेटफॉर्म सऊदी अरब की डिजिटली तीर्थयात्रा सिस्टम का प्रमुख हिस्सा है.
यह सुधार दुनियाभर के मुसलमानों के लिए एक बड़ी राहत और सौगात के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि अब सऊदी अरब का कोई भी वैध वीजा रखने वाला व्यक्ति उमराह कर सकेगा.
नुसुक उमराह प्लेटफॉर्म
मंत्रालय ने नुसुक उमरा प्लेटफॉर्म की शुरुआत पर भी रोशनी डाला, जो उपयोगकर्ताओं को उमराह पैकेज चुनकर और इलेक्ट्रॉनिक रूप से परमिट प्राप्त करके सीधे उमरा करने की सुविधा देता है. यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो लोगों को सेवाएं बुक करने और अपने समय के अनुसार उमराह की योजना बनाने में मदद करता है.
मंत्रालय ने कहा, ये सभी सुविधाजनक कदम क्राउन प्रिंस की इस प्रतिबद्धता को सामने रखते हैं कि वो मुसलमानों को सुरक्षित, आध्यात्मिक वातावरण और उच्च क्वालिटी वाली सेवाएं देना चाहते हैं.
2025 में कितने लोगों ने किया उमराह?
जनरल अथॉरिटी फॉर स्टैटिस्टिक्स (GASTAT) ने बताया कि साल 2025 के शुरुआती तीन महीनों में 1 करोड़ 52 लाख 22 हजार 497 तीर्थयात्रियों ने उमराह किया. इस पीरियड के दौरान विदेशों से आए तीर्थयात्रियों की संख्या 65 लाख 23 हजार 630 रही. वहीं, 86 लाख 98 हजार 867 तीर्थयात्री सऊदी के नागरिक थे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yXaPAxh
Leave a Reply