सिटी रिपोर्टर | टिकारी टिकारी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में गुरुवार को संविधान सभा दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम तथा संगोष्ठियों का आयोजन किया गया। अनुमंडल के एस.एन. सिन्हा कॉलेज में एनएसएस इकाई के सहयोग से संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सीयूएसबी में संविधान सप्ताह का हुआ भव्य समापन सीयूएसबी के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस द्वारा आयोजित 76वें संविधान दिवस सप्ताह का समापन गुरुवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में तथा डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। सप्ताह भर ‘संविधान स्वाभिमान का सोपान : न्याय, समता, स्वतंत्रता, बंधुता के विधान’ विषय पर आधारित कई अकादमिक और जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए गए। समापन समारोह में अपने अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति प्रो. सिंह ने संवैधानिक साक्षरता के महत्व और युवा पीढ़ी की लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में भूमिका पर प्रकाश डाला। पीआरओ ने बताया कि समापन सत्र की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के सम्मान के साथ हुई। इसके बाद एसएलजी में संचालित प्रो बोनो क्लब की मैगजीन ‘संविधान पुस्तक’ का लोकार्पण कुलपति प्रो. सिंह, प्रो. अशोक कुमार, डॉ. देव नारायण सिंह और मणि प्रताप द्वारा किया गया। पत्रिका का उद्देश्य संवैधानिक जागरूकता को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों को बौद्धिक रूप से प्रेरित करना है। कार्यक्रम के संयोजक श्री प्रताप ने सप्ताह भर चली गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
https://ift.tt/rz0EcBW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply