भास्कर न्यूज | बेगूसराय इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी में बुधवार को संविधान दिवस पूरे सम्मान और जिम्मेदारी की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम सम्मेलन कक्ष में आयोजित हुआ, जिसकी अगुवाई कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने की। उनके साथ कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप) संजय रायजादा, सभी मुख्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ी और देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत रखने का संकल्प लिया। अधिकारियों ने बताया कि 26 नवंबर 1949 को संविधान को अंगीकृत किए जाने की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है। डॉ. भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में बनी ड्राफ्टिंग कमेटी ने स्वतंत्र भारत के लिए एक मजबूत संवैधानिक ढांचा तैयार किया था। वर्ष 2015 में सरकार ने 26 नवंबर को आधिकारिक रूप से संविधान दिवस घोषित किया। मुख्य समारोह के साथ-साथ रिफाइनरी के सभी विभागों में भी विभागाध्यक्षों के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया। इससे बड़े पैमाने पर भागीदारी दिखी और एकता, अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता का संदेश गया। रिफाइनरी प्रबंधन ने कहा कि संस्था अपने सभी प्रशासनिक और कार्यात्मक क्षेत्रों में संविधान के मूल्यों, आदर्शों और सिद्धांतों को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
https://ift.tt/8OsgKZP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply