संभल में एक किसान का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय रामौतार पुत्र अमर सिंह निवासी गढ़ी बिचौला, थाना धनारी के रूप में हुई है। उसका शव घर से करीब 2 किलोमीटर दूर हिम्मतपुर गांव में बुधवार सुबह 8 बजे मिला। रामौतार मंगलवार सुबह 10 बजे बैंक से लोन लेने के लिए घर से निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार शाम 7 बजे उसकी अपनी पत्नी संतोष से बात हुई थी, जिसमें उसने बताया था कि वह गढ़ी बिचौला की कैंटीन पर है और थोड़ी देर में घर आएगा। पहले 3 तस्वीरें देखिए… बुधवार सुबह हिम्मतपुर गांव में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों की मदद से शव की शिनाख्त हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने की वजह से रोड पर जाम जैसी स्थिति हो गई, पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देते हुए परिजनों को शांत किया। मृतक के ममेरे भाई भारत सिंह ने बताया कि रामौतार बैंक से लोन कराने गया था। परिजनों ने उसकी हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। रामौतार के तीन बेटे और एक बेटी है, जिसमें एक बेटा दिव्यांग है। पत्नी ने बताया कि बातचीत के बाद जब रामौतार घर नहीं आया तो उसने दोबारा फोन किया, लेकिन घंटी जाने के बावजूद फोन नहीं उठा। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पहुंचे थे, करीब 1 घंटे के बाद उसकी पहचान हुई। फिलहाल पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई परिजनों की शिकायत पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण की शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है।
https://ift.tt/dx2UZul
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply